महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में डबल लाइन कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रहेगी प्रभावित

0
102
Oplus_131072

गुजरात।पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में धारेवाडा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच डबल लाइन के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के चलते पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ आंशिक निरस्त और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है

पूर्णत: निरस्त ट्रेन

1. 25 से 29 जुलाई 2024 तक ट्रेन संख्या 09437 महेसाणा-आबू रोड डेमू स्पेशल
2. 26 से 30 जुलाई 2024 तक ट्रेन संख्या 09438 आबू रोड-महेसाणा डेमू स्पेशल

*आंशिक निरस्त ट्रेन*

1. 29 जुलाई 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबूरोड और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
2. 30 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती और आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें*

*निम्नलिखित ट्रेनें महेसाणा-उंझा-पालनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी*

1. 27 जुलाई 2024 को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12989 दादर – अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
2. 27 जुलाई 2024 को काचीगुड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 07053 काचीगुड़ा – लालगढ़ स्पेशल
3. 27 जुलाई 2024 को चेन्नई एग्मोर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22663 चेन्नई एग्मोर – जोधपुर एक्सप्रेस
4. 27 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस – भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण पालनपुर और डीसा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
5. 27 जुलाई 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
6. 26 जुलाई 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
7. 26 से 28 जुलाई 2024 तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस – श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा, सिद्धपुर व छापी स्टेशन पर नहीं जाएगी।
8. 26 जुलाई 2024 को केएसआर बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 16532 केएसआर बेंगलुरु – अजमेर एक्सप्रेस
9. 25 जुलाई 2024 को मैसूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16210 मैसूर – अजमेर एक्सप्रेस
10. 27 जुलाई 2024 को कोच्चुवेली से चलने वाली ट्रेन संख्या 16312 कोच्चुवेली – श्री गंगानगर एक्सप्रेस
11. 26 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस – भगत की कोठी एक्सप्रेस
12. 28 जुलाई 2024 को पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 11090 पुणे – भगत की कोठी एक्सप्रेस
13. 26 से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती – दौलतपुर चौक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा व सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
14. 27 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 साबरमती – गोरखपुर एक्सप्रेस
15. 29 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19401 साबरमती – लखनऊ एक्सप्रेस
16. 28 जुलाई 2024 को भावनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19107 भावनगर – एमसीटीएम ऊधमपुर एक्सप्रेस
17. 25 जुलाई 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20823 पुरी – अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
18. 26 से 29 जुलाई 2024 तक गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर – जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा व सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
19. 26 से 29 जुलाई 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद – योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा व सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
20. 26 से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 12462 साबरमती – जोधपुर एक्सप्रेस
21. 26 और 27 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 22548 साबरमती – ग्वालियर एक्सप्रेस
22. 28 और 29 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 12548 साबरमती – आग्रा केंट एक्सप्रेस
23. 27 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 15270 साबरमती – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
24. 26 जुलाई 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 19565 ओखा – देहारादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा व सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
25. 25 जुलाई 2024 को काचीगुड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 07055 काचीगुड़ा – हिसार एक्सप्रेस
26. 26 और 29 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 09425 साबरमती – हरिद्वार एक्सप्रेस
27. 26 जुलाई 2024 को तिरुच्चिराप्पल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 22498 तिरुच्चिराप्पल्ली – श्री गंगानगर एक्सप्रेस
28. 26 से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 12957 साबरमती – न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
29. 26 से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 12915 साबरमती – दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
30. 26 और 28 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस –दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
31. 29 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस – चंडीगढ़ एक्सप्रेस
32. 27 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी एक्सप्रेस
33. 26 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण उंझा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
34. 26 जुलाई 2024 को भावनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09557 भावनगर – दिल्ली केंट एक्सप्रेस
35. 29 जुलाई 2024 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22915 बांद्रा टर्मिनस – हिसार एक्सप्रेस
36. 26 और 28 जुलाई 2024 को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16587 यशवंतपुर – बीकानेर एक्सप्रेस
37. 28 जुलाई 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19415 साबरमती – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
38. 26 से 29 जुलाई 2024 तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस – जोधपुर एक्सप्रेस
39. 27 जुलाई 2024 को कोयम्बत्तूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22476 कोयम्बत्तूर – हिसार एक्सप्रेस
40. 26 जुलाई 2024 को भुज से चलने वाली ट्रेन संख्या 14312 भुज – बरेली एक्सप्रेस
41. 26 से 29 जुलाई 2024 तक दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर – लालगढ़ एक्सप्रेस

ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here