महिला ने दबंगों पर लगाए आरोप, डीएम से शिकायत

0
87
Oplus_131072

फतेहपुर। थरियांव थाना अंतर्गत की रहने वाली एक पीडिता ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पति रोजगार के सिलसिले में गोवा में रहते हैं। पीडिता अपने मां की देखरेख हेतु साथ में रहती है। 19 जुलाई को रात्रि 8.30 बजे अपने घर में अकेली थी। घर का घरेलू कार्य कर रही थी उसी समय गांव के दो दबंग व्यक्ति अंदर घुस आए और बदनियत से उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसको मारने की धमकी दिया और उसका मुंह दबाने लगे। जब उसने शोर

डीएम को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।

मचाया तो धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीडिता ने बताया कि उसकी मां दवा लेकर जब वापस आई तो उसने पूरी घटना की जानकारी दिया। पीड़िता ने जिलाधिकारी से घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here