संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा गांव निवासी पदम कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थें। सोमवार दोपहर वह घर पर थे, तभी सर्प ने उन्हें डस लिया। परिजन आनन फानन युवक घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम हैलट अस्पताल में युवक की मौत हो गई परिजनों ने बिना पुलिस सूचना के मंगलवार सुबह शव का यमुना किनारे घाट में अंतिम संस्कार कर दिया है। सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि परिजन अगर सूचना देते तो युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता। जानकारी नहीं मिली थी।
