संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने मंगलवार दोपहर घाटमपुर थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया, कि एक युवक ने उसका एमएमएस बना लिया है। जिसके बाद युवक वाट्सएप के जरिए उससे बीस हजार रुपए की मांग कर रहा है। रुपए न देने पर एमएमएस वायरल करने के साथ किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती से युवक को रुपए देने के बहाने बुलाने की बात कही। जिसपर युवती ने वाट्सएप पर युवक को बीस हजार रुपए देने की बात कहकर आईटीआई के पास बुलाया। तभी युवक युवती से रुपए लेने पहुंचा ही था। तभी पहले से आस-पास सिविल पोशाक में तैनात घाटमपुर पुलिस ने युवक को दबोच कर घाटमपुर थाने ले आई जहां पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।थाने में पुलिस ने युवक से कड़ाई पूछताछ की तो युवक ने ब्लैकमेल करने की बात स्वीकार की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को युवक के मोबाइल फोन से अन्य लड़कियों के भी एमएमएस मिले हैं,पुलिस घटना की गहनता से पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायगी!