संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी वर्षीय महेंद्र कुमार 29 कानपुर में एक तिरपाल फैक्ट्री में प्राईवेट नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। महेंद्र की शादी सात वर्ष पहले फतेहपुर जिले के गाजीपुर सेबरामऊ निवासी लाली के साथ हुई थी। घर पर पत्नी लाली अपने एक बेटे व एक बेटी के साथ रहती है। रविवार शाम युवक ने घर के भीतर कमरे में साड़ी के सहारे कुंडे में फांसी लगाकर जान दे दी,जब काफी देर तक युवक कमरे से बाहर नही आया तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर कमरे के भीतर देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देख फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साढ़ थाना के प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पी एम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
