निर्भय बक्शी ने अपने जज्बे और मेहनत से भारत का नाम किया रोशन,नेहरू युवा केन्द्र संगठन के प्रथम महानिदेशक अखिल बक्शी के पुत्र निर्भय ने स्विट्जरलैंड में हुई ट्राइथलान आयरमैन का खिताब जीता

0
87
Oplus_131072

संवाददाता गुरूग्राम,हरियाणा।स्विट्ज़रलैंड में तैराकी, साइकिलिंग, और मैराथन दौड की चुनौती को पार कर आयरमैन का खिताब जीत कर भारत का नाम रोशन किया।नेहरू युवा केन्द्र संगठन के पूर्व और प्रथम महानिदेशक व प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष कार्याधिकारी अखिल बक्शी के पुत्र निर्भय बक्शी ने स्विट्ज़रलैंड में इतिहास रच दिया।

इसके लिए निर्भय के द्वारा कठिन प्रशिक्षण और अभ्यास किया जिसके कारण यह सफलता प्राप्त की है। इसके लिए निर्भय को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है बधाई देने वाले लोगों में तीसरी सरकार अभियान और पंचपरमेश्वर विद्यापीठ के कुलपति चन्द्र शेखर प्राण, (इलाहाबाद यूपी) नेहरू युवा केन्द्र संगठन के पूर्व राज्य निदेशक जे पी एस मलिक, (हरियाणा) विजय कुमार (झारखंड) , एस एन शर्मा (कुरूक्षेत्र) अखिल भारतीय नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकन्द वल्लभ शर्मा (मेरठ उत्तर प्रदेश) सुशील वाजपेई हिमांशु मिश्रा कानपुर उत्तर प्रदेश मुकन्द वल्लभ शर्मा मीडिया प्रभारी, उपस्थित रहे

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here