पांचवी मोहर्रम पर कोतवाली परिसर के अंदर पहुंचे अलम जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद फैल रहीं अफवाहों को लेकर मंगलवार को ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी एसपी से मिले

0
80
Oplus_131072

फतेहपुर। पांचवी मोहर्रम पर कोतवाली परिसर के अंदर पहुंचे अलम जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद फैल रहीं अफवाहों को लेकर मंगलवार को ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि कोतवाली के अंदर पांचवी मोहर्रम पर अलम जुलूस पहुंचना एक पुरानी परंपरा है। जिसका पालन किया गया है। इसकी जांच भी करवाई जा सकती है। ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मोईन उद्दीन राईन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। जहां एसपी को एक ज्ञापन देकर जांच कराने की जहां मांग की। वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम की पांचवी को अलम व अखाड़ा जुलूस भ्रमण के दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार सदर कोतवाली पहुंचता है। परिसर में लकड़ी का करतब होता है। इस वर्ष भी मोहर्रम की पांचवी को जुलूस पहुंचा और अखाड़ा द्वारा लकड़ी का करतब दिखाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और विश्व हिंदू परिषद ने मामले पर विरोध जताया। इसकी जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ही ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी शहर को दी। जानकारी होने के बाद कमेटी के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया कि यह कोई नई परंपरा नहीं है। यह पुरानी परंपरा है यदि आवश्यकता समझे तो जांच करा सकते हैं। कोतवाली के पुराने स्टाफ से लेकर आस-पास के दुकानदार व स्थानीय लोग इस परंपरा से बकायदा वाकिफ हैं। ज्ञापन में यह भी बताया कि जैसे डिप्टी कलेक्टर हिकमतउल्ला खां का शहीदी दिवस कोतवाली गेट पर मनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है वैसे ही अलम पहुंचने की भी परंपरा बेहद पुरानी हैं। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मांग किया कि चाहे तो इस मामले की जांच कराई जा सकती है। कमेटी के लोगों ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। अनावश्यक हर चीज का विरोध करना जायज नहीं है। इस मौके पर शब्बीर हुसैन, बशीर हुसैन उर्फ मो. चच्चा, मो. समी खां, खलील खां, कफील अहमद, हाजी खुर्शीद आलम अंसारी, फरीद खां, अब्दुल सलाम, लल्लू राईन, अनीस अहमद भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here