या अली या हुसैन की सदाओं से गूंजा शहर, कड़ी सुरक्षा के बीच निकले ताजिए, रास्ते भर पिलाए गए शर्बत

0
62
Oplus_131072

कानपुर नगर। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर बुधवार को या हुसैन की सदाओं से शहर की सड़कें और गलियां गूंज उठीं। ‘हाय हुसैन हम न हुए’ कहते हुए निकाले गए ताजियों को करबला के मैदान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अर्मापुर में ताजिया का जुलूस निकला तो देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकाला गया। जुलूस में कई युवा तिरंगा लेकर आए। इन जुलूसों में ट्यूबलाइट के साथ युवाओं ने करतब भी दिखाए, हालांकि ताजिये निकालने वालों ने युवाओं को ट्यूबलाइट फोड़ने से रोका, लेकिन सड़क, चौराहों पर ऐसे युवक करतब दिखाते ही निकले। जुलूस  देखने के लिए छतों पर और सड़क किनारे लोगों की भीड़ रही।महिलाओं और पुरुषों ने काले रंग के परिधानों के साथ जुलूस में शिरकत की। या हुसैन की सदाओं के साथ युवाओं और बच्चों ने भी चाकू, छुरी, ब्लेड से मातम मनाया। करबला में भी बड़ी संख्या में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here