या अली या हुसैन की सदाओं के साथ निकला मोहर्रम ताजिया जुलूस

0
65
Oplus_131072

कानपुर।शारदा नगर में बुधवार को मोहर्रम पर ताज़िया का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर के विभिन्न रास्तों से होकर रावतपुर रामलला स्थित कर्बला पहुँचा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।

शारदा नगर समेत क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यहां पर बुधवार शाम सभी क़र्बला में जुलूस को लेकर तैयारियां की गई थी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया। रावतपुर के रौशन नगर,शारदा नगर और गुरुदेव पैलेस,थाना रावतपुर क्षेत्र के कई इलाकों से जुलूस निकला गया। साथ ही यहां पर ताज़िया विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम को करबला पहुंची। जहां पर ताज़िया को दफ़नाया गया। तत्पश्चात क्षेत्र के युवाओं ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय एवं रावतपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज को भी धन्यवाद दिया।
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जुलूस के मद्देनजर पुलिस बल के साथ साथ पीएसी बल को भी लगाया गया है। इस दौरान कल्याणपुर सर्किल क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से ताज़िया दफन हुए है।
इस मौके पर मो शाहरुख,नूरी मालिक,हाजी मुश्ताक,मो आतिफ आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here