संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा गांव से एक ट्रक खाद खाली करके वापस जा रहा था तभी श्री नगर रोड मुस्तफाबाद के पास हाई टेंशन तार गिर जाने से ट्रक करंट की चपेट आ गया और ट्रक चालक रोहित पांडेय पुत्र प्रेम शंकर पांडेय 45 निवासी गांव चौरास थाना महेश गंज जिला प्रताप गढ़ की मौके पर मौत हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन बंद कराकर गिरे विद्युत तार को से हटाकर चालक के शव को बाहर निकालकर मृतक के परिजनों व ट्रक मालिक को सूचना देकर पंचायत नामा की कार्यवाही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर। सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि फौंती सूचना मिली थी परिजनों सूचना करके शव की पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव पी एम के लिए भेजा है,तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
