कानपुर। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा किदवई नगर स्थित साकार स्पेशल स्कूल में विशिष्ट बच्चों को फल,बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन और मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर डांस भी किया और उनके साथ कुछ खेल भी खेले। जिसमें विद्यालय की शिक्षिकायें एवं प्रधानाचार्या नीलम भी उपस्थित रहीं। बच्चों में खुशी की लहर स्पष्ट रूप से झलक रही थी।संस्था की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा ने जन मानस को संदेश देते हुए कहा कि इन बच्चों को हीनभावना से ना देखे यह भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है हमें इनको बहुत प्यार और दुलार के साथ बहुत देखभाल से पालना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अर्चना,डॉ मनीषा,रूचि,विभा, किरन आदि ने मिलकर सफल बनाया।