उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम माढ़ापुर के मूल निवासी कानपुर नगर अंतर्गत विधानसभा बिल्हौर के पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर के पिता तथा बांगरमऊ ब्लॉक की प्रमुख सुनीता दिवाकर के ससुर विश्राम दिवाकर 82 वर्ष का आज मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते कानपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही नगर व क्षेत्र तथा कानपुर अंतर्गत बिल्हौर और रसूलाबाद विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका पार्थिव शरीर नगर के नानामऊ मार्ग तिराहा स्थित उनके आवास लाया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वह अपने पीछे पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर , पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश चंद्र दिवाकर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन लाल दिवाकर तीन पुत्रों एवं पुत्र बंधुओं तथा पौत्र-पौत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल (आज) बुधवार को क्षेत्र के पवित्र नानामऊ गंगा तट पर किया जाएगा।