उन्नाव।शनिवार को सन डी सन इंटर कॉलेज में क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात सोनम सिंह की अध्यक्षता में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत यातायात विभाग से यातायात प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य, उप निरीक्षक तिलक सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ व सीएसओ प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह ने उपस्थित छात्राओं को यातायात संबंधी व साइबर क्राइम से बचाव संबंधी समस्त जानकारियां विस्तृत रूप से दी गई तथा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर नंबरों की विस्तृत जानकारियां दी गई । 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई भी वाहन न चलाने तथा टू व्हीलर पर हेलमेट एवं फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट लगाने संबन्धी जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव परिवार परामर्श केंद्र समिति प्रभारी ने किया। कॉलेज की प्रिंसिपल तबस्सुम नफीस ने आए हुए आगंतुकों का प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया। यातायात विभाग से राम प्रकाश महेश प्रसाद पांडे व महिला प्रकोष्ठ से महिला आरक्षी रीता सिंह और चालक मोहम्मद शारिक उपस्थित रहे।