सरसौल,कानपुर।सरसौल विकासखंड टौस ( बौसर) स्थित ऊषा पापुलर शिक्षण संस्थान में मध्य निषेध विभाग लखनऊ के तत्वाधान में निबंध, पोस्टर, वाद-विवाद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में राज कक्षा- 8 ने प्रथम, साक्षी कक्षा- 9 द्वितीय, दीपक कक्षा- 9 तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में दीपिका साहू कक्षा- 11 प्रथम, नैंसी कुशवाहा कक्षा- 9 द्वितीय, रागनी कक्षा- 11 तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में रुस्तम कक्ष- 11 प्रथम, अस्मित कक्षा- 11 द्वितीय, प्रखर कक्षा-11 तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मनीषा सिंह कक्षा- 10 प्रथम, काजल चौरसिया कक्षा- 11 द्वितीय, नैंसी कक्षा-12 तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सभी प्रतिभागी विजेताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा मोमेंटों, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरुस्कार पाकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान लखनऊ से आए आफताब तुसीजैदी द्वारा बंगाल का जादू दिखाकर बच्चों का मनोरंजन कर उन्हें अपने पास पड़ोस में नशा करने वाले व्यक्तियों के प्रति जागरूक करने और धूम्रपान निषेध आदि सामान्य विषयो पर चर्चा की। इस दौरान विभाग से आए उपक्षेत्रीय मध्य निषेध अधिकारी ब्रजमोहन यादव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें भविष्य में तंबाकू सिगरेट शराब आदि मादक पदार्थों से सदैव दूर रहने कि सलाह देते हुए कहा कि यदि महिलाएं या पुरुष तंबाकू का सेवन करती है तो भविष्य में बांझपन और पुरुषों को नपुंसकता जैसी बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है इसलिए हमे अपने आपको समाज को इन मादक पदार्थों से बचाना है। इस मौके पर अश्वनी कुमार साहू, विद्यालय स्टाफ से एस एस प्रजापति, प्रांजुल कुमार, विपिन तिवारी, विजय सैनी, पवन दुबे, अनिल साहू आदि लोग मौजूद रहे।
देखे वीडियो।