उन्नाव।शहर के मोहल्ला चौधराना में स्व: आबिद अली के इमामबाड़े से 60 सालों से उठने वाला क़दीमी अलम व ताबूत का जुलूस पूरी अक़ीदत व एहतराम से निकाला गया जुलूस के आयोजक डॉ0 जावेद ज़ैदी ने बताया इमाम हुसैन 2 मोहर्रम 60 हिजरी को सर ज़मीन कर्बला पर पहुँचे जहाँ 10 मोहर्रम को उन्हें पूरे परिवार के 72 लोगों के साथ कर्बला में शहीद कर दिया गया था उन्ही का शोक मनाते हुए यह जुलुम आज से 60 साल पहले उनके दादा स्व: आबिद अली ने इसे 1958 में शुरू किया था तब से निरंतर यह जुलूस अपने पूरे रीति रिवाजों के साथ आज भी उठाया जाता है । जुलूस में अंजुमन हुसैनियाँ ने अपने पुराने अंदाज़ मे नौहा व मातम के फ़र्ज़ को अंजाम दिया , जुलूस अपने विभिन्न रास्तों चौधराना, बुचड़ान , पुरानी कोतवाली, पुरानी बाज़ार, शिवाला मंदिर होते हुए वापस इमामबाड़े में खत्म हुआ जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाका के कड़े प्रबंध किए गए थे ।