बस और दूध के कैंटेनर की भिड़ंत में 18 मृतको की हुई शिनाख्त

0
46
Oplus_131072

उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बिहार से आ रही डबल टेकर बस और दूध टेंकर की आपस मे भिड़ंत में 18 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी। बस में 58 यात्री सवार थे। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। प्रशासन के आनन फानन कुशल कार्य शैली के चलते सभी 18 मृतको के परिवार की शिनाख्त हो गई। उनके परिजनों स जिला प्रशासन ने बात करते हुए सारी घटना को अवगत कराते हुए बुलाया जिसमे से 10 परिवार के पहुँचते ही उनके सामने मृतक बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। और उसके बाद शव को ऎसी वाली एम्बुलेंस द्वारा विहार भेजने का आदेश देते हुए भेजा गया। सभी मृतको को अलग अलग एम्बुलेंस के द्वारा भेजने की बात ज़िला अधिकारी ने बताई। साथ है जिला अस्पताल में भर्ती घयल मरीजों से उनका हॉल चाल लेते हुए किसी भी प्रकार की कोई कमी न होने का आश्वासन भी दिया। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही। घटना की जानकारी मिलने पर बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन जिनकी पत्नी लवली मोहन वर्तमान में सांसद है देखने जिला अस्पताल उन्नाव पहुचे। घायलों और मृतकों के परिजनों स मिलने के बाद उन्होंने प्रदेश सरकार काम और मुख्यमंत्री की शरहना करते हुए धन्यवाद दिया। घटना बहुत दुःखद है। पर उन्नाव जिला अधिकारी और सरकार के कार्यशैली की तारीफ करता हूं।मेरी पत्नी भी बिहार में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए गई है और में उन्नाव आया हूं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here