सात दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप आरोग्यम का हुआ आयोजन

0
46
Oplus_131072

कानपुर। रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा 3 जुलाई से 9 जुलाई तक रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन नीरव निमिष अग्रवाल के आवाह्न पर सात दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप आरोग्यम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों का लेजी आई टेस्ट, हाइट व वेट तथा हीमोग्लोबिन टेस्ट आदि किया गया जिसमें लगभग 1015 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया।

यह कार्यक्रम तीन विद्यालयों में आयोजित किया गया। इन सभी चेकअप कैम्प में प्रत्येक दिवस बच्चों को फल जूस और बिस्कुट का भी वितरण किया गया एवं सभी बच्चों को उनके हेल्थ चेक अप कार्ड भी दिए वही पर्यावरण संरक्षण हेतु क्लब द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता,सचिव डॉक्टर शिखा गुप्ता,चार्टर अध्यक्षा रोटेरियन विनोद ऋषि,रोटेरियन प्रमोद गुप्ता,रोशन,अरुण गुप्ता,रो. श्वेत गुप्ता,रोटेरियन पंकज गुप्ता,रो. प्रीति गुप्ता,रो. अनुराग गुप्ता,रोटेरियन अरुण माहेश्वरी,रो.दीपक गुप्ता,रो. राकेश आहूजा,रो. डॉ. स्वाति गुप्ता,रो. कीर्ति,रो. रीना धीर,राशि आहूजा आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here