स्मार्ट कैफे के शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

0
49
Oplus_131072

कानपुर। सरोजनी नगर के अंतर्गत मरियमपुर चौराहा स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे के शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरलीलाल अग्रवाल ने फीता काट कर शोरूम का शुभारंभ किया। उन्होंने यह बताया कि मोबाइल की खरीद कर रहे ग्राहकों को विशेष छूट के साथ आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

कानपुर के जेड एस एम मुकुल मोघे व शोरूम के मलिक श्रीकान्त जयसवाल की उपस्थिति में किया गया। कुशाग्र जयसवाल ने बताया की कम्पनी द्वारा कानपुर के ग्राहकों को और अधिक सेवा व सुगमता प्रदान करने के लिये कानपुर शहर के मध्य में ये शोरूम अपने आप में एक नये मानक को रूप देगा। कम्पनी द्वारा ज्यादा से ज्यादा स्कीम व प्रोडक्ट आम जनमानस तक पहुंचे ये कम्पनी व शोरूम की प्रथमिकता है। शोरूम किफाईती दामों में आकर्षक उपहार के साथ सैमसंग के कई प्रोडक्ट्स व एसेसरीज जैसे फोन,टेबलेट, लेपटाप,स्मार्ट वॉच आदि के साथ साथ यहां सर्विस सेंटर भी उपलब्ध है। शोरूम उदधाटन में आये सभी ग्राहकों ने वहा मौजूद प्रोडक्ट की व शोरूम की प्रशंशा करते हुए आकर्षक ऑफर का लाभ प्राप्त करते हुये खरीदारी व उपहार भी प्राप्त किये।
इस मौके पर मुख्यरूप से श्री हर प्रसाद जायसवाल,सपना जायसवाल आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here