समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ने बेहटा मुजावर गांव पहुंचकर वीभत्स मार्ग दुर्घटना मे मृतक माँ और पुत्र के परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दिया

0
51
Oplus_131072

उन्नाव।समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन जी ने गंज मुरादाबाद ब्लॉक के बेहटा मुजावर गांव पहुंचकर वीभत्स मार्ग दुर्घटना मे मृतक माँ और पुत्र के परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दिया।पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी को दुख की इस घड़ी मे साथ खड़ा देखकर उपस्थित ग्रामीणों ने घटना के विषय मे जानकारी देकर वर्तमान शासन द्वारा इस घटना मे पीड़ित परिवार से लेकर स्थानीय ग्रामीणों के ऊपर लिखाये गए मुक़दमे मे विषय मे जानकारी दी। पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी ने समस्या को सुनकर जनता के ऊपर लिखें गए फ़र्ज़ी मुकदमे को निरस्त करने वो पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा देने के लिए उन्नाव प्रशासन से बात करने को आश्वस्त किया।

सपा वरिष्ठ नेता अन्नू टंडन जी बल्लापुर और पम्पापुर भी पहुंची जहाँ उन्होंने अभी कुछ दिन पूर्व ऑटो व रोडवेज़ बस की टक्कर से दुर्घटना मे मृतक रामचंद्र कुशवाहा वो श्री कृष्ण रावत के परिवार से मिलकर सांत्वना दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here