कानपुर। कल्याणपुर कानपुर स्थित डी. पी. एस स्कूल में बजट पर वार्ता की गई जिसमें किशोर छात्रों को देश की अर्थव्यवस्था करदाताओं से एकत्रित धन का संतुलि वितरण,देश के विकास के लिए यातायात,शिक्षा,सुरक्षा, भोजन,स्वास्थ्य आदि के महत्वपूर्ण विभाग का निर्धारण एवं खर्चों की व्यवस्था किस प्रकार निर्धारित होती है एवं देश के लिए बजट क्यों आवश्यक है पर चर्चा की गई जिसमें नगर के गणमान्य अतिथि नागरिकों के साथ-साथ मुख्य वक्ता भी उपस्थित हुई।
टी.कानपुर से प्रोफेसर सोमेश कुमार माथुर रहे जबकि डी.पी. एस.कल्याणपुर की प्रधानाचार्या जो स्वयं अर्थशास्त्र की शिक्षिका एवं एम.बी.एस.फाइनेंस डॉ. अर्चना निगम ने बताया कि आज के किशोर छात्र आने वाले समय में मतदाता व करदाता बनेंगे। इन्हें समय से देश की प्रगति विकास व विभिन्न मदों में होने वाले बजट से विकास की धारा का ज्ञान व जागरूकता अत्यंत आवश्यक है, तभी देश की प्रगति की बागडोर सही हाथों में होगी। छात्रों के देश के विकास के प्रत्येक पहलू के लिए संवेदनशील बनाना ही डी. पी.एस.कल्याणपुर की शिक्षा नीति का मुख्य लक्ष्य है।
विद्यालय के प्रमुख छात्रों में दिविशा चोपड़ा,पावनी दुआ,अदिति राय,अदित्रि टण्डन पैनलिस्ट वाणी शाह,अल्यान फातिमा,अदिशि महरोत्रा, सिद्धार्थ महेश्वरी,क्रिशा गुलराजानी आदि रही।