संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कुंदौली गांव निवासी रामेन्द्र सिंह राना उर्फ शीटू सिंह राना उम्र लगभग 33 वर्ष स्थित खेत में धान की फसल की रोपाई के लिए ट्रैक्टर से खेत में जुताई कर रहा था। तभी खेत मे पानी लबा-लब भरा हुआ था, इसी बीच अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आगे से उठते हुए पलट गया, जिससे रामेन्द्र गम्भीर रूप से दब कर घायल हो गया। ट्रैक्टर में चालक को दबा देख आस-पास खेतो में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाते हुए चालक को बाहर निकालने के प्रयास किया। किसानो ने घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को निकालकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चालक का उपचार जारी है। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायल को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।