संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के गुगुरा गांव में रविवार सुबह गर्मी उमस से परेशान अधेङ ने बिजली बोर्ड में प्लग लगाकर फर्राटा पंखा चलाया तभी फर्राटा में उतरे करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुगुरा गांव निवासी धर्मेश कुमार उमर 55 वर्ष अविवाहित हैं। गांव में रोहित सिंह के घर रहकर उनकी खेती-बाङी मवेशियों की देखभाल कर अपना जीवन यापन करते थे रविवार तड़के उमस से परेशान होकर फर्राटा पंखा के प्लग को बिजली बोर्ड में जैसे ही हाथ से पकड़ा पंखा घूमने लगा तभी पंखे में उतरे करंट की चपेट में जाकर मौके पर ही मौत हो गई । रोहित ने घटना की सूचना भीतरगांव चौकी में दी। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।