उन्नाव।सुविधा शुल्क देने से इंकार करने पर हल्का लेखपाल ने एक दिव्यांग के सरकारी आवास निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। महिला ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोशा कुतुब की महिला प्रधान राम बेटी द्वारा एसडीएम नम्रता सिंह को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके गांव का निवासी मनोज दिव्यांग है और दिव्यांगता के चलते सरकार द्वारा उसे प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास दिया गया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि दिव्यांग अपने आवास का निर्माण करा रहा था। तभी हल्का लेखपाल ने दिव्यांग आवास की जमीन चरागाह की बताकर उससे सुविधा शुल्क की मांग की। मनोज के पैसा देने से इंकार करने पर लेखपाल ने आवास निर्माण पर रोक लगा दी। ग्राम प्रधान ने एसडीएम से जमीन का चिन्हीकरण कराने और लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है ।