उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला चौधराना स्थित मां संकटा देवी के वार्षिकोत्सव पर विशाल भगवती जागरण एवं माता जी का भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया। रात्रि में जागरण पार्टी के कलाकारों ने कीर्तन प्रस्तुत कर जमकर धमाल मचाया।
मोहल्ला चौधराना स्थित मां संकटा देवी मंदिर में बीते सोमवार को श्रद्धालु भक्तों द्वारा माता जी का भव्य श्रृंगार किया गया। रात्रि में कानपुर की विख्यात जागरण पार्टी के कलाकारों ने कीर्तन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कलाकारों में दीपांशु पंडित द्वारा ” मां मुरादें पूरी कर दे, हलुआ बांटूंगी” प्रस्तुत करते ही श्रोता आधुनिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुन पर लय-ताल के साथ तालियां बजाने को मजबूर हो गए। महिला कलाकार रिचा शुक्ला ने ” चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” प्रस्तुत कर श्रोताओं को देवी भक्ति से भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा पार्टी के प्रस्तोता विजय मोहन सक्सेना ने ” मां का जगराता है”प्रस्तुत करते ही श्रोता भक्त झूम उठे। आज प्रातः तारा रानी की कथा के बाद आयोजक पूर्व मंत्री चौधरी अशोक कुमार सिंह बेबी और उनके पारिवारिक सदस्य आशीष सिंह गोलू , प्रमेश सिंह गुड्डू भैया, भुवनेश सिंह व व देवेश सिंह आदि द्वारा श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में नगर एवं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।