उन्नाव।गंजमुरादाबाद क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में आज शहीद कैलाश यादव की 8 वीं पुण्य तिथि पर सैन्य कर्मियों सहित सैकड़ों नागरिकों ने उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अर्ध सैनिक बल के उपनिरीक्षक ने शहीद की पत्नी को शोक पत्र भी सौंपा।
कोतवाली बांगरमऊ अंतर्गत गांव सुल्तानपुर निवासी कैलाश यादव बीते 25 जून 2016 को जम्मू कश्मीर के पंपोर में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। तब से प्रतिवर्ष उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित उनके पैतृक गांव सुल्तानपुर में उनकी समाधि स्थल पर पुंण्यतिथि मनाई जा रही है। आज मंगलवार को शहीद कैलाश यादव की 8 वीं पुण्यतिथि पर रिटायर्ड सूबेदार मेजर जाबिर अली,बीएसएफ के रामकिशन पाल व सीआरपीएफ के सुनील कुमार तथा उप निरीक्षक सीआरपीएफ सुरेंद्र बहादुर सिंह आदि सैन्य कर्मियों ने शहीद की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और शहीद की आश्रित को शोक पत्र सौंपकर सलामी दी। इसके अलावा सपा नेता डा मुन्ना अल्वी,रावेंद्र सिंह,अंकित मौर्य,अरविंद सिंह, अजय विक्रम सिंह, शिवम यादव, अरविंद सिंह व रामसजीवन यादव आदि सैकड़ों लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।