फतेहपुर।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने फतेहपुर के खागा तहसील के रवि करण उर्फ मक्खन सिंह की आत्महत्या और उसके बाद सामने आए वायरल वीडियो के क्रम में मौजूदा डीएम फतेहपुर और एसडीम खागा के अविलंब ट्रांसफर की मांग की है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि रवि करण सिंह के वीडियो में डीएम और एसडीएम पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं. यह बेहद कष्ट का विषय है कि इस मामले में अब तक केवल स्थानीय लेखपाल और कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. उल्टे डीएम फतेहपुर ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है, जो स्पष्टतया घोर आपत्तिजनक है.
अतः अमिताभ ठाकुर ने तत्काल डीएम फतेहपुर और एसडीम खागा को ट्रांसफर किए जाने, उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई किए जाने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना