कानपुर। यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा थाना क्षेत्र बादशाही नाका,फीलखाना,मूलगंज,थाना कोतवाली,अन्तर्गत वाहनों में हूटर,ब्लैक फिल्म,पुलिस कलर,के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की गई और रोड़ के किनारे लगाये हुए अवैध अतिक्रमण व फलों के ठेलों को हटवाया गया एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई इस मौके पर थाना प्रभारी मूलगंज सहित हेड कांस्टेबल अनुज,अमित,उप निरीक्षक गणेश,विजय सिंह, खुशबू यादव आदि पुलिस मौजूद रही ।