उन्नाव।बांगरमऊ के ग्राम हरियारवर निवासी पिल्लू 60 वर्ष पुत्र कल्लू बीते बुधवार को देर शाम किसी काम से पड़ोसी गांव मुस्तफाबाद गया था। जहां से वृद्ध देर रात पैदल वापस अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम सल्हारी खेड़ा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने वृद्ध के टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किंतु अकेले होने के चलते वह रात भर वहीं पड़ा रहा। उसके शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आज गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उसका शव सड़क के किनारे पड़ा देखा तो घटना की सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वृद्ध की अचानक मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पत्नी नसीमुन तथा चारों पुत्र वसीक, मोईद, वहीद व अजीज शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने-बिलखने लगे। मृतक की तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है।