चांदपुर औढ़ेरा में दबिश देकर पकड़ी शराब भट्ठी उपकरणों के साथ बीस लीटर कच्ची शराब बरामद

0
63
Oplus_131072

फतेहपुर।खागा कोतवाली पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के चांदपुर औढ़ेरा गांव में दबिश देकर शराब भट्ठी का भंडाफोड़ करने का काम किया। टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों के साथ ही बीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही मौके पर मिले लहन को नष्ट करवा दिया। इस मामले में एक महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव व आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चांदपुर औढ़ेरा में छापेमारी की। टीम को गांव में देखते ही अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने एक अवैध शराब भट्ठी

उपकरण व अवैध शराब के साथ गिरफ्तार महिला।

पकड़ी। टीम ने शराब बनाने के उपकरणों के साथ ही बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही दो कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इस मामले में गीता देवी पत्नी जितेंद्र कुमार के खिलाफ मु.अ.सं. 106/2024 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। साथ ही उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी कांस्टेबल प्रवीन चौधरी, शुभम यादव, रिंकी यादव के अलावा कोतवाली के कांस्टेबल सुनील कुमार, विक्रांत सिंह व रामकुमार भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here