उत्तर मध्य रेलवे पर प्रयागराज स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन कार्य के संबंध में प्लेटफार्म नंबर 4 और 05 को बंद किया जा रहा है। जिसके कारण अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है।
21 जून से 19 जुलाई 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
19 जून से 24 जुलाई 2024 तक दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।