आखिरी बुढ़वा मंगलवार को हजारों भक्तों को वितरण हुआ शर्बत

0
98
Oplus_131072

 प्रत्येक मंगलवार की तरह माँ दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा राहगीरों को पिलाया शीतल जल एवं शर्बत

अमौली,फतेहपुर।बड़े चौथे आखिरी बुढ़वा मंगलवार को हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चन करने के बाद प्रचंड गर्मी में राहगीरों एवं आम जनमानस को राहत देने के लिए अमौली कस्बे के बसस्टॉप पर स्थित सुप्रसिद्ध ओमर इलेक्ट्रिकल्स एंड मोबाइल एवम गायत्री मंदिर के बगल में जयप्रकाश बुक सेलर के सामने ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के पावन अवसर पर मां दुर्गा पूजा कमेटी अमौली के तत्वाधान में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश ओमर व प्रसिद्ध व्यवसायी शिखा ओमर, एवम पुस्तक व्यवसायी जयप्रकाश ओमर ने सभी राहगीरों एवं आम जनमानस के लिए शीतल जल एवं शरबत वितरण का आयोजन कराया। तापमान पर प्रचंड गर्मी से झुलसते नागरिकों को राहत देने वाला कदम बताते हुए राहगीरों ने पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांति ओमर, प्रांसी ओमर,संरक्षक अरुण कुमार मिश्रा,राजेश ओमर,संयुक्त मंत्री अखिलेश ओमर,राजा भैया,आर्य कुमार पांडेय अक्कू, रिशु ओमर, हिमांशु ओमर, गौरव ओमर, जितेंद्र वर्मा,धर्मेंद्र पाल,सुरेश यादव, किशोरी प्रजापति, तेज नारायण प्रजापति,विनोद वर्मा, शुभम वर्मा,सौम्य ओमर,यश ओमर, पर्व और गर्व,देवेश,सोनूसहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।लगातार सभी बड़े बुढ़वा मंगलवार को कार्यक्रमों के व्यवसायी के परिवार के इस प्रयास की जमकर सराहना हुई। संस्था के मंत्री उमेश त्रिवेदी ने बताया कि अब तक हनुमान जी महाराज को समर्पितसभी बड़े मंगल के कार्यक्रमों को बेहद बड़े कार्यक्रमो की श्रृंखला आयोजित की गई।और कहा कि कमेटी के संरक्षक अरुण कुमार मिश्रा एवं शुभा मिश्रा के नेतृत्व में श्री अनंत भुवनेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड के अखंड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों के साथ आम जनमानस उपस्थित रहा आरती के पश्चात सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया गया।संपूर्ण अनुष्ठान में मुख्य रूप से प्रसिद्ध आचार्य करुणा शंकर शास्त्री, रवि शंकर त्रिवेदी,मुकेश ओमर,अखिलेश ओमर, शिक्षक एवं व्यवस्थापक उमेश कुमार त्रिवेदी,संदीप त्रिवेदी,हिमांशु,सुधांशु त्रिवेदी,माया त्रिवेदी, चंद्रकांती त्रिवेदी,लक्ष्मी त्रिवेदी,शिखा ओमर,आरती त्रिवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here