नराखाबाबा ग्राउंड में राजकुमार रीजनल राईडर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का हुआ आगाज

0
111
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर। विकास खण्ड के नराखाबाबा स्टेडियम में राजकुमार रीजनल राईजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का आगाज हुआ।जिसमे आज पहले दिन में प्रथम पाली में जीगनी और बकेवर के बीच मैच खेला गया जिसमे जीगनी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 223 रन बनाये वही दूसरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 119 रन में ही सिमट गयी।मैच में बकेवर की टीम टांस जित कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।जिगनी टीम के तेज गेंदबाज नूर ने तीन ओवर में पांच विकेट झटके जिन्हें मैन आफ द मैच दिया गया। वही सेकेण्ड पाली में बंथरा और चन्दीपुर टीम के बीच मैच खेला गया चन्दीपुर टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए टीम बंथरा ने 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 142 रन ही बना पायी।चन्दीपुर टीम और बंथरा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमे बंथरा टीम को हार का सामना करना पड़ा।दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में मैन आफ द मैच सनी को मिला जिसने एक ओवर में हैट्रिक लगाते हुए तीन विकेट चटकाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here