कानपुर।फादर्स डे के अवसर पर होटल रोज वुड के तत्वावधान में जहां एक ओर सम्मान समारोह आयोजित हुआ। वहीं दूसरी ओर हरित क्रांति लाने के उद्देश्य से एक हजार पौधों का वितरण भी किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में गोल्डन बाबा ने लोगों को वृक्ष प्रदान करते हुए शपथ दिलाते हुए वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी अवश्य करें, ताकि हरियाली बनी रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत सुरेंद्र सिंह चौहान और महाप्रबंधक प्रशांत पांडे ने पौधा देकर किया।
इस आयोजन पर सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वह लगातार सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए सदैव सामाजिक कार्यक्रम करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे ताकि आने वाली पीढियों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए हरित क्रांति लाना मुख्य उद्देश्य है इसी बात को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया है। इस तरीके का कार्यक्रम को आगे भी किया जाएगा ताकि चारों तरफ हरियाली बरकरार रहे। एक सवाल के जवाब में महाप्रबंधक प्रशांत पांडे ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी लोग अत्यधिक गर्मी में परेशान हो रहे हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें अधिक से अधिक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए ताकि हमें ऑक्सीजन बराबर मिलती रहे। कार्यक्रम का संचालन अटल फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एम डी रजत चौहान,जनरल मैनेजर प्रशांत पांडे,अतुल शुक्ला, रवि रत्नाकर,मन्नत मां,अचिन अरोड़ा,रोहित तिवारी,इला बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।