श्री अमरनाथ यात्रा: 29 जून से श्री बाबा शिव भोले लंगर कमेटी द्वारा 34वें विशाल भण्डारे का आयोजन के लिए ट्रकों से भेजी गई खाद्यसामग्री

0
79
Oplus_131072

कानपुर।श्री बाबा शिव भोले लंगर कमेटी(रजि.)पंजाब एंड सिंध बैंक स्थित ब्लॉक-6 गोविंद नगर द्वारा 34 वां विशाल भंडारा 29 जून से प्रभु इच्छा तक। समिति के चेयरमैन ने बताया कि खाद्य-सामाग्री व राशन से भरे ट्रक और लोडर दो मेल बालटाल,केलनाल पोषपत्री एवं भगवती नगर बेस कैंप जम्मू श्री अमरनाथ यात्रा में भेजा जा रहे हैं।

अध्यक्ष राहुल मारवाह ने बताया कि वही तीन टन राशन व 1.25 लाख रुपए नगद के रूप में सेवा हेतु भेजा जा रहा है। हमारी समिति 12 सालों से निरंतर बाबा की सेवा में श्री अमरनाथ जी में विशाल भंडारे का आयोजन करवाते आ रहे है,जहां पर रोजाना लगभग हजारों भक्तों को भोजन परोसा जाएगा। बाबा बर्फानी के भक्तों ने जमकर हर हर महादेव,भूखे को अन्न प्यासे को पानी,जय श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयकारे लगाएं।
इस अवसर पर सचिन मल्होत्रा,राहुल मारवाह,विक्की कपूर,दिनेश छाबड़ा,राजू कपूर,अमरजीत सिंह,सागर किशनानी,हर्ष,हर्षित,देवेंद्र सच्चर,वंश,विराट,संजय अरोड़ा,विजय इंटरप्राइजेज,गोलू अवस्थी,हन्नी,सारांश गिरधर,आशुतोष पाण्डेय,विशाल सिंह,नीलेश,रोहित झा,बाबू,नीतीश आदि समस्त सेवादार मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here