फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के एक बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षक ने सम्मान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया

0
68
Oplus_131072

उन्नाव।प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया।समारोह में क्षेत्र के एक बालिका विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षक ने सम्मान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

राजधानी लखनऊ में प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका बोधिसत्व बाबासाहब टुडे के स्थापना दिवस के अवसर मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजन किया गया।सम्मान समारोह में प्रदेश के कई जिलों के मेधावी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सम्मान समारोह में फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू स्थित ज्वाला देवी दीक्षित बालिका विद्यालय की हाई स्कूल की दो छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।समारोह में ग्राम शाकूराबाद निवासी विद्यालय की छात्राओ सोनी पुत्री रामदास एवं
रानी पुत्री रविशंकर को पुरस्कार के रूप में साइकिल घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही समारोह में शिक्षक सौरभ राज भारती को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान सम्मान समारोह में उन्नाव प्रतिनिधि के रूप में बी एल गौतम एवं शिवराम भारती को भी सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि लंदन प्रवासी डॉक्टर मंजू लाल एवं मुख्य वक्ता आईपीएस डॉक्टर बीपी अशोक ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित कर अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर समारोह को बोधिसत्व बाबा साहब टुडे पत्रिका के संपादक ज्ञान प्रकाश जख्मी उप संपादक बी एल गौतम आदि समेत कई विद्वान वक्ताओं ने संबोधित कर मेधावी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here