डीएम ने गौशाला के किया औचक निरीक्षण, खामियां देख डीएम ने कार्यवाही के दिए निर्देश,गौशाला में खामियों पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी और अवर अभियंता प्रभारी गौशाला का रोका वेतन, 25000 रुपए का लगाया आर्थिक दण्ड

0
55
Oplus_131072

उन्नाव।शुक्रवार को 9:00 बजे पूर्वाह्न जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा कान्हा गौशाला गदन खेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशुओं को दिए जा रहा भूसे की स्थिति ठीक नहीं पायी गई। चोकर एवं हरा चारा देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उन्नाव संजय कुमार गौतम को निर्देशित किया गया। गौशाला के व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी और प्रभारी गौशाला अवर अभियंता विवेक वर्मा को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी उन्नाव एवं अवर अभियंता का माह जून का वेतन बाधित करने के लिए निर्देशित किया एवं अवर अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए 25000 रुपए अपने वेतन से कटौती करने के लिए निर्देशित किया तथा एक सप्ताह के अंदर गौशाला को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उन्नाव एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशाला का सघन अनुश्रवण करके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें।

अब देखना यह है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उन्नाव नगर पालिका प्रशासन कितना सुधरता है क्योंकि उन्नाव नगर पालिका के जिम्मेदार पूर्ण रूप से निरंकुशता के आधार पर कार्य कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here