मशहूर दरगाह खानकाहे आलिया कादरिया यासीनिया में उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम व हकीकत के साथ मनाया गया

0
50
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला सय्यदवाड़ा में स्थित मशहूर दरगाह खानकाहे आलिया कादरिया यासीनिया में हजरत सैयद मखदूम यासीन शाह कादरी रह०अलै० का 264 वां उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम व अक़ीदत के साथ मनाया गया।मशहूर दरगाह खानकाहे आलिया कादरिया यासीनिया (हजरत बाकर मियां साहब की दरगाह) में यहां के सज्जादानशी हज़रत सय्यद अतहर शाह कादरी उर्फ अत्तु मियां साहब की सरपरस्ती व हजरत सय्यद गयासुद्दीन उर्फ मौसी मियां साहब की ज़ेरे निगरानी में बीती बृहस्पतिवार की रात में जलसा ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के अलावा काफी दूर-दूर के लोगों ने भी शिरकत की। उसके बाद शुक्रवार की रात में बाद नमाज इशा दरगाह में गागर उठाई गई। गागर के बाद महफिले समा (कव्वाली) का बेहतरीन प्रोग्राम हुआ। जिसमें देश के जाने माने मशहूर कव्वाल अब्दुल कादिर रहमती व नादिर रहमती ने अपने बेहतरीन कलाम सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महफिले समा (कव्वाली) के बाद कुल शरीफ की फ़ातिहा हुई जिसमें मुल्क में अमन-चैन, तरक्की, भाईचारा व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। इस मौके पर सफीपुर की मशहूर दरगाह के सज्जादानशी हजरत नवाजिश मोहम्मद फारूकी उर्फ समदी मियां साहब, हाफिज व मौलाना अब्दुल मुबीन, हाफिज जीशान, हाफिज सरताज, मौलाना नफीस, सलमान बिल्हौर, कलीम मौदहा, इकराम अली, हसीन अहमद, व समाजसेवी फजलुर्रहमान सहित काफी संख्या में हकीदतमंद मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here