संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र के ईटर्रा गांव निवासी बब्लू प्रजापति ने बताया कि उसकी शादी लगभग 8 साल पहले राधा के साथ हुई थी। जिनसे दो बच्चे है। शनिवार दोपहर राधा ने घर के भीतर कमरे में मफलर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनो ने महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख घटना की सूचना पुलिस व मायके पक्ष को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच कराने के साथ महिला के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। घटना के बाद से दोनो बच्चो सहित परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जायेगी।
