संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के गांवों कस्बों में हमीरपुर से लाई जा रही अवैध खनन के जरिए कृषि कार्य में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टरों से बगैर रवायलटी, मानकों को ताक में रखकर रात दिन सैकड़ों की संख्या में फर्राटा भरते लिंक रोड़ों में गर्मी के सीजन में बाहर सो रहे लोगों का सोना दुशवार किए रहते हैं! यह धंधा अर्द्ध रात्रि से शुरू होता है सुबह होते गली कूचों में ट्रेक्टर घुसकर अपना महंगे दामों में मौरम बेंचकर राजस्व को चूना लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं यह सब देखते हुए पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारी आंखे मूंद लेते हैं! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संलिप्त अधिकारियों के सुविधा शुल्क के चलते यह धंधा दिन दोगुना रात चौगुना पनप रहा है। देखने वाली बात यह है कि इन अधिकारियों की इस गोरख धंधे में कब तक नजर नहीं पड़ती है।