मोबाइल चोरी का आरोप लगने से दुखी किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

0
57
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरिया छतिमरा निवासी किशोर उम्र लगभग (16 वर्ष )के ऊपर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था परिजनों का आरोप है इससे दुखी होकर किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र छतिमरा निवासी राजेंद्र पाल के बेटा शिव पाल उम्र लगभग 16 वर्ष उचटी गांव निवासी रामकुमार सविता के बेटे अमरनाथ सविता के द्वारा मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम को कुलगांव चौकी पुलिस के दो दरोगाओं ने शिव पाल के घर में जाकर पूछताछ की थी, साथ ही 24 घंटे के अंदर मोबाइल वापस कर देने के लिए कहा था, फोन वापस न मिलने पर जेल भेजने की धमकी दी गई थी परिजनों का आरोप है दोनों दरोगाओं द्वारा जेल भेजने की बात से आहत होकर शिव पाल ने बृहस्पतिवार को सुबह गांव के बाहर खेत के किनारे नीम के पेड़ से फंदा बनाकर फांसी लगा ली,पुलिस के द्वारा शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है सूचना पाकर महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए , और परिजनों को समझाकर मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here