नदी किनारे क्षत विक्षत मिला महिला का शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

0
57
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव निवासी जगरूप सिंह ने बताया कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास पांडु नदी किनारे स्थित खेत को बलकट ले रखा है। बुधवार सुबह वह खेत में जोताई के लिए पहुंचे तो उन्होंने कुत्तों के झुंड को कुछ नोचते देखा। जब वह पास गए तो महिला के शव को नोचते नोचते देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेन पश्चिम पारा पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। सेन पश्चिम पारा थाना के कार्यवाहक प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। महिला की फोटो को आसपास थानों में भेजा है, शिनाख्त होने पर घटना का खुलासा हो पाएगा। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने की जांच पड़ताल,शव लगभग पांच,छः दिन पुराना बताया जा रहा है। महिला के कमर से नीचे का हिस्सा कुत्तों ने नोंच डाला,चेहरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शरीर में स्लेटी रंग का फूलदार ब्लाउज था, और पास में एक साड़ी का टुकड़ा पड़ा हुआ था। पुलिस महिला के शव का शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here