प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा,परिचय पत्र अवश्य बनवाएं संगठन के सभी पदाधिकारी

0
70
Oplus_131072

फतेहपुर।प्रेस क्लब ऑफ यूपी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को नवीन मार्केट स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर जहां चर्चा की गई वहीं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परिचय पत्र अवश्य बनवाए जाने की अपील की गई। साथ ही संगठन ने समाजसेवा की ओर कदम बढ़ाते हुए एक गरीब बेटी की शादी के लिए धनराशि भी एकत्रित की। सभी पत्रकार साथियों ने इस कार्य की प्रशंसा की। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने की। बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम बैठक में प्रचार-प्रसार कराए जाने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही होर्डिंग व बैनर बनवाकर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगवाए जाएंगे। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि

बैठक में विचार विमर्श करते प्रेस क्लब आफ यूपी के पदाधिकारी।

अपने कार्य को ईमानदारी व लगन से करें। अपनी लेखनी जहां लेखनी के जरिए पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा वहीं समाजसेवा के कार्यों में भी संगठन अपनी सहभागिता निभाएगा। जिसके चलते एक गरीब बेटी की शादी के लिए धनराशि एकत्रित करने की बात कही। संगठन के पदाधिकारियों ने सहयोग राशि बैठक में भी उपलब्ध कराई। जिससे यह धनराशि गरीब बेटी की शादी में संगठन की ओर से दी जाएगी। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई। उन्होने कहा कि संगठन में निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सुनील गुप्ता, बब्लू सिंह, कफील अहमद, गुफरान नकवी, नफीस अहमद जाफरी, उमेश चंद्र, इरफान काजमी, देवेंद्र सिंह रवि, महफूज अहमद, संजय, मुकेश कुमार, पंकज पटेल, फिरोज अली, मुकीम अहमद, मो. मोबीन, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here