उन्नाव।बांगरमऊ नगर के समाजसेवी फजलुर्रहमान नें मुख्यमंत्री से नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) जाने वाली जर्जर विद्युत लाइन को शीघ्र बदलवाये जाने की मांग की है।मुख्यमंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत में नगर के समाजसेवी फजलुर्रहमान ने कहा है कि भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार माँ हॉस्पिटल वाली गली से मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) जाने वाली विद्युत लाइन काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे हर दिन रात में अर्थ का तार टूट जाता है तो कभी फेस चला जाता है। जिससे मोहल्लेवासी पूरी रात बिजली के बिना जागकर रात काटने पर मजबूर हैं। उन्होंने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि बांगरमऊ विद्युत सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता कभी भी रात में नहीं ठहरते जिससे विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समय से समाधान नहीं हो पाता है। रहमान ने मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) जाने वाली जर्जर विद्युत लाइन शीघ्र बदलवाये जाने की मांग की है।