ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर हनुमत भक्तो ने स्टॉल लगा किया प्रसाद वितरण

0
73
Oplus_131072

उन्नाव।ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को आज जनपद के नगरों से लेकर गावों तक शरबत, बूंदी, पूड़ी, हलवा आदि का वितरण भक्तों में किया गया।ज्ञातब्य है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार “बड़ा मंगल” कहते हैं। इन्हें बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। इस महीने के सभी मंगल हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत शुभ और लाभकारी माने जाते हैं। हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का अत्यंत महत्व है। सनातन परंपरा में ज्येष्ठ का महीना हनुमान जी का अति प्रिय माना जाता है। इस माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार बहुत शुभ और फलदायी माने जाते हैं। इन मंगलवारों में हनुमान जी की पूजा से अक्षत पुण्यों और दिव्य फलों की पूर्ति होती है। इस माह के मंगलवार के विशेष महत्व को देखते हुए गंजमुरादाबाद कस्बे के साथ ही पड़ोसी कस्बा बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जगह जगह हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।बांगरमऊ नगर के तिकोनिया पार्क पर विजय चौधरी, भुवनेश शुक्ल, नीरज गुप्ता, विकास गुप्ता व शरद अग्रवाल, संडीला रोड स्थित बाबा भैरवानंद मंदिर प्रांगण मे शरबत वितरण किया गया। संडीला रोड सहदानी मोड़ पर अनमोल गुप्ता, अजय गुप्ता, संजीव चौधरी, सन्तोष गुप्ता व सुरेन्द्र वर्मा, ओंकारेश्वर व शनिदेव तथा साई धाम में पण्डित सुमति द्विवेदी, अमर पण्डित, राज द्विवेदी, सुनील गुप्त,पंचेश्वर महादेव मंदिर निकट वैद्य जी फाटक स्थित बालाजी दरबार में पण्डित रवि शंकर दीक्षित महाराज, पंकज गुप्त, शुभम गुप्ता, राकेश चौरसिया तथा नानामऊ तिराहे पर कपिल गुप्ता व दीपू द्विवेदी आदि ने स्टाल लगाकर आम नागरिकों और यात्रियों को ठंडा शर्बत, बूंदी एवं पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में राकेश प्रधान द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह गंज मुरादाबाद कस्बे में बड़े मंगल के मौके पर कई स्थानों पर भंडारा, शरबत, बूंदी वितरण आदि के स्टॉल लगाए गए जहां सैकड़ो की तादाद में लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here