कानपुर प्रेस क्लब इलेवन एवं केडीए इलेवन के बीच मैत्री मुकाबले का हुआ आयोजन

0
65
Oplus_131072

कानपुर। किदवई नगर स्थित कामर्शियल ग्राउंड में कानपुर प्रेस क्लब इलेवन और केडीए इलेवन के बीच मैत्री मैच का मुकाबले का आयोजन हुआ जिसमें केडीए एकादश ने कानपुर प्रेस क्लब इलेवन को दो विकेट से हरा दिया।मैच का शुभारंभ पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर और कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने किया। कानपुर प्रेस क्लब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाए।वैभव शुक्ला ने शानदार 58 रन की पारी खेली जबकि केडीए ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आठ विकेट खोकर जीत दर्ज की। केडीए से बलजीत सिंह ने 36, एजाज ने 20 रन बनाए। 58 रन बनाने और चार विकेट लेने वाले प्रेस क्लब इलेवन के वैभव शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केडीए कल्याण समिति के महामंत्री दिनेश बाजपेई ने स्टंट करके जीत का जश्न मनाया वही दोनों टीम के खिलाड़ी चोटिल भी हुए। इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी,कोषाध्यक्ष सुनील साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत,मंत्री शिवराज साहू,कार्यकारिणी सदस्य गगन पाठक,दीपक सिंह,अमन,अमन तिवारी,आलोक पांडेय,स्वप्निल तिवारी,विजय सिंह यादव,केडीए कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप पांडे व महामंत्री दिनेश बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here