उन्नाव।शासन की मंशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों को गर्म भोजन देने के लिए ग्राम सचिव एवं प्रधान प्रतिनिधि ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो को बर्तनों की मिनी किट वितरित की।प्रदेश सरकार के निर्देश से आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्यनरत नौनिहालों को भी परिषदीय स्कूलों की भांति गर्म एवं पौष्टिक मध्यान भोजन परोसा जाएगा।
जनपद के विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत कठिघरा में शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव एवं ग्राम पंचायत सचिव शुभम वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म भोजन देने के उद्देश्य से बर्तनों की मिनी किट का वितरण किया गया।इस मिनी किट में थाली सेट गिलास कटोरी चम्मच आदि का वितरण किया गया।अवगत हो की सरकार के नए आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को भी अब परिषदीय स्कूलों की तरह गर्म एवं पौष्टिक मध्यान भोजन दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।इसके साथ ही सरकार द्वारा इसके लिए विभागीय मेनू भी जारी किया गया है।शासन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चो को बर्तन मुहैया कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को सौंपी है। ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा बर्तन किट की व्यवस्था किए जाने के बाद अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को भोजन के लिए घर से थाली चम्मच गिलास आदि साथ नहीं लाना पड़ेगा।