अनियंत्रित ट्रक ने सायकिल सवार युवक को कुचला मौत

0
46
Oplus_131072

उन्नाव।साइकिल सवार युवक को तेज गति ट्रक ने कुचल दिया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना पर पुलिस ने काफी प्रयास के बाद पहचान होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।दोपहर बांगरमऊ पावर हाउस चौराहे के निकट हरदोई मार्ग पर उस समय हुई जब मल्लावा क्षेत्र के ग्राम आलापुर कोट निवासी युवक प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश बांगरमऊ नगर के मोहल्ला शुक्लाना निवासी शिवकुमार के घर आया हुआ था । जहा से साइकिल से अपने घर लौट रहा था। बांगरमऊ क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम दुल्लपुरवा के निकट उधर से गुजर रहे एक तेज गति ट्रक ने उसकी साइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी । जिससे साइकिल सवार के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सी एच सी पहुंचाया । जहां पुलिस के काफी प्रयासो के बाद उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

फोटो,मृतक प्रमोद कुमार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here