उन्नाव।बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर, उन्नाव में जिला जज/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वन के क्रम में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव प्रतिमा श्रीवास्तव, के कर कमलों से न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया सहित न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में कई फलदार पौधों के साथ-साथ औषधि युक्त पौधे लगाए गएl इस मौके पर माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया ने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। हम पेड़-पौधे के बिना अपने जीवन का कल्पना नहीं कर सकते। यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने एवं मानव अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि शुद्ध हवा मिल सके। माननीय महोदया ने कहा कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की “थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” है। इस थीम का उद्देश्य है कि इसका फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित कर किया गया है| लैंड रेस्टोरेशन और डेजर्ट फिकेशन एंड ड्रॉट रेजिल के प्रभाव को कम करने के लिए पेड़ों की कटाई कम करें। जहां तक संभव हो पेड़ नहीं काटने चाहिए और पेड़ों की कटाई कम करनी चाहिए। जिससे हम सभी लोग पर्यावरण संरक्षण में हमारा योगदान दे सके। क्योंकि जब पेड़ ही नहीं होंगे तो बारिश नहीं होगी। अगर बारिश कम होगी तो सूखा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। हमें जितना हो सके कागज का उपयोग कम करना चाहिए क्योंकि कागज पेड़ों से बनता है। क्योंकि जितनी ज्यादा कागज की डिमांड होगी उतनी ही ज्यादा पेड़ों की भी कटाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। हम सभी लोगों को जितना हो सके पेड़ लगाने चाहिए, क्योंकि धरती पर जीवन के लिए पेड़ बहुत ज्यादा जरूरी है। हमें किसी भी समारोह पर चाहे किसी का जन्मदिन हो किसी के एनिवर्सरी हो कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें| इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के कर्मचारी तथा सिविल कोर्ट उन्नाव के कर्मचारी भी मौजूद थे।