कानपुर। अरमापुर स्थित आरमरीना स्टेडियम में 30 टीमों के बीच एक महीने से चल रहे आर्डिनेंस फैक्ट्री डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एडमिन इलेवन ने क्यू इलेवन को 84 रनों से हराकर आर्डिनेंस फैक्ट्री डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच एवं मैन आफ द सीरीज विवेक यादव को चुना गया। पहले बैटिंग करते हुए एडमिन इलेवन ने 20 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य क्यू इलेवन को दिया था, लेकिन पूरी टीम 122 रनों पर सिमट गई। विनर और रनर टीम को कार्यकारी निदेशक संदीप कन्हाई व जीएम आरके सिंह, योगेंद्र कुमार, सुधीर यादव ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक सौरभ मिश्रा, सुधीर यादव, आर पी त्रिपाठी, पंकज कटियार, दीनानाथ शर्मा, समीर सिंह, अनिल प्रधान, दीपक उपाध्याय, अजय पाल सिहं, छुन्ना कस्यप, अरविंद सिंह, संतोष पहलवान म मौजूद रहे।
देखे वीडियो।