नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ,क्षेत्रीय निदेशक मध्य क्षेत्र अधिकारी द्वारा 100 दिन के लक्ष्य के शुभारंभ पर कराया गया वृक्षारोपण एवं शपथ कार्यक्रम

0
67
Oplus_131072

संवाददाता जाजमऊ,कानपुर। नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर में क्षेत्रीय निदेशक मध्य क्षेत्र श्री कांत पाण्डे के द्वारा ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी द्वारा बुके और गणेश जी कि प्रतिमा देकर श्री कांत पाण्डे जी का स्वागत किया गया तत्पश्चात विभिन्न युवा मण्डल के द्वारा क्षेत्रीय निदेशक का स्वागत किया गया इसके पश्चात क्षेत्रीय निदेशक मध्य क्षेत्र नेहरू युवा केन्द्र से श्री कांत पाण्डे के द्वारा विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए युवा मंडलों को सौ दिन के लक्ष्य के तहत स्वच्छता वृक्षा रोपण ग्रीन जॉब आदि कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई तथा विभिन्न उत्कृष्ठ युवा मण्डल कार्य करने वाले अध्यक्ष को शील्ड और खेल किट देकर प्रेरित किया गया जिसे वह विभिन्न ग्राम सभाओं में जाकर वृक्षारोपण और स्वच्छता के लिए परिचर्चा करने के लिए क्षेत्रीय निदेशक मध्य क्षेत्र के द्वारा निर्देशित किया गया तत्पश्चात लाल बहादुर शास्त्री पार्क में वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षो के रख रखाव के शपथ का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी , क्लर्क टी पी मिश्रा, सुशील बाजपेई,युवा मण्डल से अध्यक्ष विनय त्रिपाठी हिमांशू मिश्रा उत्कर्ष शुक्ला कपिल कुमार, भोला कुशवाहा ऋषभ गुप्ता शिवम कुशवाहा, एम टी एस सुधीर कुमार और विभिन्न युवा मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here